India News (इंडिया न्यूज), Farah Khan Cook Dilip Home Tour: फराह खान खुद तो सेलिब्रिटी हैं ही साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर दिखाई देने वाले उनके हाउस कुक दिलीप भी स्टार्स जैसा लाइफस्टाइल जीते हैं। फराह खान के हर वीडियो में दिलीप अपने बात करने के तरीके और सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। यहां तक कि फराह और दिलीप के बीच की बातचीत भी लोगों को मजेदार लगती है। जिसकी वजह से दिलीप की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। अब आम हो या खास, हर कोई दिलीप को पहचानने लगा है और उन्हें खूब प्यार देता है। हाल ही में दिलीप अपने गांव पहुंचे और अपने 6 बेडरूम वाले घर का होम टूर करवाया।
दिलीप बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। जहां वो अपने परिवार के लिए नया घर बनवा रहे हैं। इस घर में 6 बेडरूम हैं। वीडियो में दिलीप ने अपने घर के आम के बगीचे का भी टूर करवाया। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को परिवार के हर सदस्य से मिलवाया। आप भी देख सकते हैं दिलीप का नया घर जिसमें उनका पूरा परिवार साथ रहता है।
Farah Khan Cook Dilip Home Tour
इस वीडियो में दिलीप ने अपनी पत्नी सविता को फैंस से मिलवाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता, भाई और बच्चों से भी मिलवाया। दिलीप के होमटाउन व्लॉग को 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि दिलीप की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है। साथ ही फराह खान और दिलीप को लोग कितना पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
फराह खान ने खुद दिलीप के घर जाने और घर से वापस आने के लिए फ्लाइट टिकट बुक की। लोग दिलीप के साथ फराह खान की बॉन्डिंग और स्नेह की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘दिलीप कमाल के हैं। शुक्रिया फराह। इन सब चीजों के लिए शुक्रिया। क्योंकि ज्यादातर मालकिनें ये सब बातें नहीं समझतीं।’ एक और ने लिखा- ‘वाकई गांव और परिवार को देखने के बाद फराह मैम के लिए मेरी इज्जत और भी बढ़ गई है। आज ये सब मैम की वजह से ही संभव हो पाया है. फराह मैम, आई लव यू।’