India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan Video: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने जोक्स से अक्सर लोगों को हंसाते नजर आते हैं। कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से धमाल होने वाला है। इस बार शो में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फराह खान (Farah Khan) एक साथ पहुंचे। दरअसल, इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान ने बताया कि बॉलीवुड का सबसे बड़ा कंजूस कौन है? ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वहीं, इस वीडियो के देखने के बाद हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट होता नजर आ रहा है।
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे अनिल और फराह
आपको बता दें कि इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी टीम अनिल कपूर और फराह खान के साथ मस्ती करते नजर आ रहें है। इसी दौरान कपिल पूछते हैं कि अनिल और फराह में सबसे ज्यादा कंजूस कौन है? जवाब में फराह कहती हैं कि हम दोनों दरियादिल हैं। लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में कौन सबसे ज्यादा कंजूस है।
कौन है बॉलीवुड का सबसे ज्यादा कंजूस सेलेब?
इसके आगे फराह कहती हैं, “मैं आपको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कौन कंजूस है। सिर्फ एक व्यक्ति है वो है चंकी पांडे। मैं कसम खाती हूं। मेरा फोन लाओ। मैं उसे फोन करूंगी और 500 रुपये मांगूंगी।”
इसके बाद फराह खान चंकी पांडे को फोन करती हैं और कॉल को लाउडस्पीकर पर डालती हैं। फराह कहती हैं, “सुनो मुझे 500 रुपये चाहिए।” जवाब में चंकी कहते हैं, “तो एटीएम के पास जाओ, नहीं है।” इस पर फराह कहती हैं, “कम से कम मुझे 50 रुपये तो दो।” इसके बाद चंकी कहते हैं, “कौन, क्या चाहिए?” फराह खान और अनिल कपूर का ये मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों सितारे खूब मस्ती मजाक करते दिखते हैं।