India News (इंडिया न्यूज़), Gautam Rode Twins Baby, दिल्लीटीवी के प्यारे से कपल गौतम और पंखुड़ी ने 25 जुलाई को अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया है। वहीं बाल ही में बच्चों का डिस्चार्ज हॉस्पिटल से हो चुका है और उनका ग्रैंड वेलकम घर में भी किया गया है। इसकी तस्वीरें पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर पहले ही शेयर की थी। वही एक हफ्ते बाद प्राउड फादर गौतम ने अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

नर्सिंग वार्ड से शेयर की तस्वीर

बता दें कि गौतम ने अस्पताल के नर्सिंग वार्ड से अपने दोनों प्यारे बच्चों की तस्वीर शेयर की है, हालांकि तस्वीर में बच्चों के चेहरे को दो छोटे दिल से छुपा दिया गया है लेकिन इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए गौतम ने कैप्शन दिया, “ए डैड का जन्म हुआ…मेरे दो अनमोल दिल, प्राउड डैडी, डैडी लव, माई बेबीज” वही अब इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स के लगातार कमेंट आ रहे हैं। बता दें कि एक्टर के अच्छे दोस्त के तौर पर दुर्गापाल ने कमेंट में मजाक किया, “वैसे पापा यहां एक डॉक्टर की तरह दिख रहे हैं” वही एक्टर विकास ने भी लिखा, “आप दोनों को बधाई हो भाई.” ऐसे ही कई फैंस ने भी बधाई भरें कमेंट किए।

सी सेक्शन से हुई डिलीवरी

इसके साथ ही बता दे कि गौतम और पंखुड़ी रविवार 30 जुलाई को अस्पताल से घर लौटे थे। वही पंखुड़ी ने c-section से अपने दोनों बच्चों को जन्म दिया है। अपने बेबीस के जन्म के बाद गौतम ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया, “हम ब्लेस हैं… मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं, डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई थी, लेकिन सब कुछ ठीक रहा, हमारा परिवार अब पूरा हो गया है, हमारा एक बॉय और गर्ल है” इसके साथ ही पंखुड़ी ने कहा, ”हम माता-पिता बनकर ब्लेस हैं और बेहद खुश हैं, गौतम और मैं अपनी लाइफ के इस नए फेज को लेकर एक्साइटेड हैं, मैं हमेशा से जुड़वां बच्चे चाहती थी और अब हमारा परिवार पूरा हो गया है”

 

ये भी पढ़े: युविका की प्यार की कहानी है बड़ी रोमांटिक, फिल्मों से नहीं है कम