बॉलीवुड के कई सितारें बड़ी बीमारियों से जूझ रहे है, जिस पर अक्सर वो खुलकर अपने फैंस के साथ बाते करते नजर आते है। वहीं बता दें कि फिल्म दगंल में बनी आमिर खान की बेटी फातिमा सना शेख भी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्ट्राग्राम पोस्ट के जारिए किया है। फातिमा सना शेख ने पोस्ट जारी कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरुकता भी बढ़ाई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस से मिर्गी को लेकर सवाल और जवाब का सेशन भी किया है।
बता दें कि एक वक्त था, जब नवंबर के महीने में मिर्गी को लेकर काफी जागरुकता फैलाने के लिए कई कैम्पन चलाए जाते हैं। वही जब फातिमा को अपनी बीमारी के बारे में पता चला तो एक्ट्रेस ने भी इसे लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने फैंस से कई सारे सवालों का जवाब किेए।
फातिमा सना को है मिर्गी की बीमारी
बता दें कि दंगल गर्ल को काफी लंबे वक्त से मिर्गी की बीमारी हैं। जिसे लेकर फातिमा ने सोशल मीडिया पर सवाल जवाब शुरु किए अपने फैंस के साथ इस बीमारी के बारे में काफी बाते की. जहां एक फॉलोअर ने सवाल किया कि वह कैसे मिर्गी से लड़ती हैं। इसपर एक्ट्रेस जवाब देती है की ‘उनके पास बेहतर सपोर्ट सिस्टम है जिसमें उनका परिवार, दोस्त और पेट शामिल हैं।’ साथ ही उन्होंने आगे लिखा,’कुछ दिन अच्छे होते हैं लेकिन कुछ अच्छे नहीं होते हैं।’
एक्ट्रेस को कब से है ये गंभीर बीमारी
फातिमा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें पहली बार मिर्गी के बारे में उन्हें आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के सेट पर ही पता चला था। एक्ट्रेस बताती है की फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें दौरा आया था और फिर जब वह उठीं तो खुद को उन्होनें सीधा अस्पताल पाया था। फातिमा ने आगे बताया,’पहले पांच साल वो इस बीमारी को नाकारती रही थी, लेकिन अब उन्होनें सीख लिया है इसके साथ रहना, काम करना और इसी के साथ जीना है।’
फातिमा सना शेख का करियर
फातिमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म थार में नजर आई थी। इसके अलावा उन्होंने पिछले कुछ सालों में सूरज पर मंगल भारी ( sooraj par mangal bhari ) अजीब दास्तान्स ( ajeeb dastans ), लूडो ( ludo ) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।