India News (इंडिया न्यूज़), Zara Hatke Zara Bachke, दिल्ली: सोशल मीडिया स्टार और फिल्म क्रिटिक्स केआरके लगातार आए दिन अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी सितारों पर निशाना साध सुर्खियां बटोरते रहते हैं। बता दें केआरके उर्फ कमाल राशिद खान अब एक बार फिर ट्वीटर पर ट्वीट कर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ निशाना साथ लाइमलाइट में बने हुए हैं।
दरअसल बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसे फिल्म समीक्षकों और फैंस के तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। लेकिन खुद को नंबर वन फिल्म क्रिटिक मानने वाले कमाल राशिद खान ट्विटर पर ट्वीट कर लिख,”अंत में #ZHZB देखी और क्या बकवास फिल्म है। यह 3 घंटे की यातना है। यह समय और धन की बर्बादी है। फिल्म इतनी घटिया है कि हर सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह ग्रीको की फिल्म कुछ दिनों के बाद JIO पर मुफ्त स्ट्रीमिंग होगी, फिर उन्होंने इसे थिएटर में क्यों रिलीज़ किया? कल्लू भाई और सारा ने फुल ओवर एक्टिंग की है। निर्देशक अनजान है। 1* मेरी ओर से।” फिल्म का रिव्यू दे सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है।
बता दें कि कमाल आर खान ने अपने दूसरे ट्वीट में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फिल्म बैन करने की मांग की है। क्योंकि यह उनके राज्य की खराब छवि दिखाता है। केआरके ने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखा रही है कि एमपी सरकार के सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं, और रिश्वत लेकर अपात्रों को सरकारी योजना के तहत बना घर दे रहे हैं, इसलिए सीएम शिवराज जी को ऐसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो उनकी सरकार और केंद्र सरकार पर भी आरोप लगा रही है।’
यहां तक कि जरा हटके जरा बचके यह भी दिखा रही है कि मध्य प्रदेश में हर कोई बदतमीज है, चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित, वकील, जज या सुरक्षा गार्ड। इसलिए मेरा मानना है कि राज्य सरकार को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: इस बार कटे फटे कपड़े नहीं, बल्कि शरीर पर गुलाब की पत्तियां चिपकाकर निकलीं उर्फी
AI job loss: फिनटेक कंपनी क्लार्ना कंपनी ने पिछले एक साल से इंसानों को काम…
India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार, 17…
Modi Government: केंद्र की मोदी सरकार ने वक्फ संसोधन बिल और वन नेशन वन इलेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),UP IAS Promotion: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार…
Elon Musk News: एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर को लंदन…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के बस्सी थाना इलाके के राजधोक टोल प्लाजा…