India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap On Gadar 2, दिल्ली: गदर 2 रिलीज के इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते जा रही है। वहीं फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इसके साथ ही गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं इस कामियाबी के बारें में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने गदर 2 की खूब तारीफ करते हुए बताया है कि गदर 2 क्यों सक्सेसफुल हुई है। इसके साथ ही बता दें की अनुराग कश्यप ने अभी तक गदर 2 देखी नहीं है लेकिन इसके पीछे की सक्सेस के बारें में बताया है।
गदर 2 क्यों हुई हिट
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बताया कि गदर 2 की पूरी मार्केटिंग गदर 1 से ही हो गई थी। दर्शक पुरानी फिल्म की याद को ताजा करने गए थे। वहीं गदर 1 के समय आमिर की लगान और दिल चाहता है भी रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी गदर 1 हिट साबित हुई थी।
ओएमजी 2 को देखा नहीं
इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे मेलबर्न से ही घूमर देखने का मौका मिला था लकेनि मैंने ना ही गदर 2 ना ही ओएमजी 2 देखी इसके अलावा मैंने ड्रीम गर्ल 2 भी नहीं देखी क्योकि मैं बहुत बिजी हो और जब मुझे समय मिलेगा तब में इन्हें जरूर देखोगा।
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों के फिल्म निर्माताओं ने इसे समुदायों के बीच दरार या विभाजन पैदा करने के अवसर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया। आज कई फिल्मों और अवसरवादियों के साथ यही होता है। ये मेनस्ट्रीम फिल्ममेकिंग की जिम्मेदारी है। इसने किसी भी तरह की घृणा लोगों के बीच पैदा नहीं की’
ये भी पढ़े:
- आलिया की तस्वीरों पर लगा फोटोशॉप्ड का आरोप, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हुई ट्रोल
- भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में बारीश डाल सकती है दखल, जानें मौसम का क्या रहेगा मिजाज?