India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Brand Ambassador, मुंबई: ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Singh) हमेशा से किसी ब्रांड की एंबेसडर बनना चाहती थीं। आखिरकार अब उनका ये ख्वाब भी पूरा हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज गिल एक ब्यूटी ब्रांड की एंबेसडर बनीं हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने खुद इस बात की अनाउंसमेंट की है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल ‘शुगर पॉप’ (Sugar POP) की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। 10 जून 2023 को शुगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी गई। इस वीडियो की शुरुआत में शहनाज चुलबुले अवतार में नजर आती हैं, जो ट्रेंडी ईजी मेकअप यूज करती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “हे हे बेस्टीज़, शहर में एक नया फन, चुलबुली, चंचल पॉपस्टार है! बोर्ड पर आपका स्वागत है, @shehnaazgill, शुगर पॉप परिवार आपके हमारे साथ जुड़ने से बहुत खुश है।”
इस पोस्ट के बाद शहनाज गिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शुगर की ब्रांड एंबेसडर बनने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं। उन्होंने वीडियो को रीशेयर करते हुए लिखा, “थैंक यू यूनिवर्स। मेरा पहला ब्रांड एंडोर्समेंट।” साथ ही शुगर पॉप को टैग भी किया है।
बता दें कि ऐसा पहली बार है, जब शहनाज गिल किसी ब्यूटी ब्रांड का फेस बनी हैं। शहनाज के लिए ये पल किसी सपने के सच होने जैसा है। एक्ट्रेस ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वो किसी फैशन ब्रांड की एंबेसडर बनना चाहती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस ने खुद पर काफी मेहनत भी की है और आखिरकार अब उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट मिल गया, जो इंडिया के सबसे पसंदीदा ब्यूटी ब्रांड्स में से एक है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…