इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :
फेमस सिंगर राहुल जैन इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि बीती शाम सिंगर के खिलाफ एक ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने रेप का संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। बता दें कि 30 वर्षीय ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल से उनकी बात सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी। इसके बाद सिंगर ने उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाया और उनका रेप किया। महिला ने बताया कि वो उनके घर 11 अगस्त को गई थी जहां उनको सामान दिखाने के बहाने, राहुल उनको कमरे में ले गए और उनका रेप किया।
राहुल जैन के खिलाफ लगी यह धाराएं
महिला ने यह भी बताया है कि जब वह विरोध करने लगीं तो राहुल जैन उन्हें प्रताड़ित भी किया और बाद में सबूत को भी बर्बाद करने की कोशिश की। राहुल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें धारा 376(रेप), 323 (जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुंचाता हो), धारा 506 (धमकाना) शामिल हैं। हालांकि, इस केस में अभी तक कोई अरेस्ट नहीं हुआ है।
राहुल जैन ने कहा- ये आरोप बेबुनियाद हैं
दरअसल इस मामले पर अब राहुल जैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस आरोप पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा है, ‘मैं इस महिला को नहीं जानता। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वो सरासर झूठे और बेबुनियाद हैं। इससे पहले भी एक महिला ने ऐसे ही आरोप मुझपर लगाए थे, लेकिन उस केस में मुझे न्याय मिल गया। हो सकता है कि यह महिला उससे जुड़ी हो।’ वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब राहुल पर इस तरह के आरोप लगे हैं। पिछले साल राहुल और उनकी फैमिली के दो और सदस्य पर रेप, जबरन अबॉर्शन और धोखा को लेकर आरोप लग चुके हैं।
राहुल जैन सिंगिंग करियर
आपको बता दें कि राहुल जैन को साल 2014 में MTV Aloft Star शो के जरिए पॉप्युलैरिटी मिली थी। उन्होंने ‘तेरी याद’ (फीवर), ‘आने वाले कल’ (1921) और वेब सीरीज ‘स्पॉटलाइट’ के लिए ‘घर से निकला’ ‘ना तुम रहे ना हम’ और ‘चल दिया’ जैसे गाने गाए हैं। बता दें कि राहुल ने बतौर म्यूजिक कम्पोजर ‘कागज’ और ‘झूठा कहीं का’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज के लिए भी गाने कम्पोज किए हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सैफ अली खान बर्थडे: बॉलीवुड के नवाब हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, जानें एक्टर की नेटवर्थ
ये भी पढ़े : ‘सालार’ से रिलीज हुआ प्रभास का दमदार लुक, फिल्म 2023 में होगी रिलीज