India News (इंडिया न्यूज़), Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Producer Asit Modi FIR, मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लोग बेहद ही पसंद करते है। इस सीरियल से जुड़ी कई बाते सामने आती रहती हैं। बता दें कि काफी समय से इस शो के कई स्टार्स ने प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। अब खबर है कि असित मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ भी शिकायत की थी।

असित मोदी, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और ऑपरेशन हेड पर केस दर्ज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्वीट कर बताया गया कि मुंबई पुलिस ने शो के एक्टर की शिकायत पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुछ दिन पहले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्ट्रेस ने असित मोदी जतिन बजाज और सोहेल रहमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज कराया था।

असित मोदी ने आरोपो पर दिया था बयान

इसके अलावा शो के स्टार्स ने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप से लेकर फीस ना देने का आरोप लगाया था। इन आरोपों पर असित मोदी ने कहा था, “हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वो हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट हमारे साथ खत्म हो गया है, इसलिए वह हम पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।”