India News ( इंडिया न्यूज़ ) Firing At Gippy Grewal House : फेमस पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिंगर के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में स्थित बंगले पर फायरिंग हुई है। बड़ी बात ये है कि इस हमले की जिम्मेदारी खुद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ग्रुप ने दावा किया है कि ये फायरिंग उसने ही करवाई है। वहीं इस खबर से हर तरफ सनसनी फैल गई है।
सामने आया पोस्ट
सामने आए पोस्ट में लिखा – ‘तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे, जब तक विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था, लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे, तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं, ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह। किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता, जहां आने होती है, आ जाती है।
सिंगर के घर पर हुई फायरिंग
इस बार लॉरेंस बिश्नोई के अपने निशाने पर फेमस पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल पर रखा हैं और इसका अंजाम ये हुआ कि आज उनके कनाडा स्थित बंगले पर इस गैंग ने जबरदस्त फायरिंग की है। इस बात की पुष्टि गैंग की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई है, आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगलो पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है।
ये भी पढ़ें- Ridhi Dogra: बड़े किरदार निभाना चाहती हैं रिधि डोगरा, इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात