मनोरंजन

सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का पहला पोस्टर जारी, थीम सॉन्ग की रिलीज डेट का भी किया खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider and Sachin Movie Karachi To Noida Poster Out: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि सीमा हैदर को ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ खेलते हुए भारत के सचिन मीणा (Sachin Meena) से प्यार हो गया, जिसके बाद सीमा पाकिस्तान की सरहद पार कर प्यार के लिए अपने पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते होते हुए ग्रेटर नोएडा आ गईं। उनके साथ 4 बच्चे भी आए। सीमा की लव स्टोरी के बारे में जैसे ही सबको पता चला तो हर तरफ हंगामा मच गया। हर जगह सीमा और सचिन छा गए और दोनों की लगातार चर्चा होने लगी। अब इनकी ये लव स्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है।

जी हां, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ (Karachi To Noida) है। इसके साथ ही अब इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। बताया गया कि दो दिन बाद यानी 20 अगस्त को इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया जाएगा।

‘कराची टू नोएडा’ का पोस्टर हुआ जारी

आपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर अमित जानी की कंपनी ‘जानी फायरफॉक्स फिल्म्स’ मूवी बना रही है। डायरेक्शन भरत सिंह कर रहें हैं। प्रोड्यूसर अमित जानी हैं और उन्होंने ही लिरिक्स भी लिखे हैं। सिंगर प्रीति सरोज हैं। सीमा का किरदार एक्ट्रेस फरहीन फलक निभा रहीं है। इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जिसका टाइटल- ‘चल पड़े हैं हम’ है।

ये एक्ट्रेस निभा रही है सीमा हैदर का किरदार

‘कराची टू नोएडा’ के पोस्टर की बात करें तो इसमें बुर्का और साड़ी में एक्ट्रेस फरहीन फलक नजर आ रही और तीसरे में चेहरा मुरझाया हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ इस फिल्म के पहले गाने के रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है, जो 20 अगस्त को जारी होने वाला है।

सीमा और सचिन की लव स्टोरी

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से शुरू हुई। सचिन पबजी गेम खेलता था और सीमा भी। गेम खेलते हुए ही दोनों संपर्क में आए। फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों घंटों तक बात करने लगे, जबकि सीमा शादीशुदा थीं और और उनके 4 बच्चे भी हैं। फिर सीमा नेपाल के रास्ते से होते हुए इंडिया के ग्रेटर नोएडा आ गई।

 

Read Also: एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर संग की मुलाकात, ट्वीट कर कहा- ‘सिस्टम’ (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

दिल्ली का प्रदूषण करवा रहा भारत की इंटरनेशनल बेइज्जती, कनाडा ने ‘गरीब देश’ का ताना देते हुए COP29 में कही बड़ी बात

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर पहुंच चूका है। अब…

1 min ago

नोएडा में बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से बढ़ाई गई छुट्टी, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

India News (इंडिया न्यूज़),Schools Closed:  प्रदेशभर में प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया…

10 mins ago

जामिया हमदर्द से ग्रेजुएशन कर रहे 2 छात्रों की दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर मौत

जावेद हुसैन,India News (इंडिया न्यूज),Delhi Road Accident: दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट ज़िले में सोमवार की…

21 mins ago

मोतिहारी SP का एक्शन मोड ऑन! शादियों में अश्लीलता फैलाने या फायरिंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज), Motihari News: बिहार के मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने शादी-विवाह…

28 mins ago