India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Out, मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का एक बेहद रोमांटिक गाना जारी हुआ है, जिसमें रणवीर और आलिया कश्मीर की वादियों में रोमांस करते नजर आ रहें हैं।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पहला गाना रिलीज
आपको बता दें कि ये गाना यश चोपड़ा की फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने को याद दिला देने वाला है। फिल्म के इस गाने को निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने गुरू यश चोपड़ा को ही डैडिकेट किया है। बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पहला रोमांटिक गाना ‘तुम क्या मिले’ है, जिसे इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी आवाज दी है। जबकि, गाने को संगीत प्रीतम ने दिया है। फिल्म के इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने की कोरियोग्राफी जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने की है।
इस दिन रिलीज होगी ‘रॉकी ऑर रानी की प्रेम कहानी’
बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। निर्माता-निर्देशक करण जौहर की ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भटट्ट के अलावा दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के थिएटर तक पहुंचने में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।