India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Wedding Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें कि 24 सितंबर को परिणीति ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से शादी की। परिणीति और राघव ने इस खास दिन के लिए उदयपुर के लीला पैलेस को चुना था, जहां दोनों की शादी और उससे जुड़ी सारी रस्में हुईं।

इस वजह से परिणीति चोपड़ा ने शादी में रखा था सिंपल लुक

शादी के बाद परिणीति और राघव की शादी की फोटोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इन फोटोज में परिणीति को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी को कॉपी किया है। लोगों ने ये भी कहा कि परिणीति अपनी शादी में दुल्हन जैसी लग ही नहीं रही थीं। अब इस ट्रोलिंग पर परिणीति की स्टाइलिस्ट ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने अपनी शादी पर मिनिमल लुक क्यों चुना।

परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्टाइलिस्ट से कही थी ये बात

आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। निधि ने बताया कि अपनी शादी पर परिणीति सिंपल लुक चाहती थीं ताकी वो खुद भी अपनी शादी एंजॉय कर सकें। निधि ने कहा, “उन्होंने हमसे कहा था मैं मस्ती करना चाहती हूं। मुझे हीरोइन की तरह मत ट्रीच करना। मैं नहीं चाहती कि कोई भी मेरे पीछे चले मेरा वेल पकड़े दुपट्टा पकड़े। मैं उस दिन बहुत कम्फर्टेबल होना चाहती हूं। मैं अपने किसी भी फंक्शन में हील नहीं पहनूंगी, मैं फ्लैट्स ही पहनूंगी। मुझे स्नीकर्स दे देना अगर दे सकते होतो।”

 

Read Also: मूवी डेट पर Ananya Panday संग पहुंचे Aditya Roy Kapur, गर्लफ्रेंड को भीड़ से बचाते नजर आए एक्टर (indianews.in)