India News (इंडिया न्यूज़), Raghu Ram-Roadies, दिल्ली: फेमस रियलिटी शो रोडीज के एक्स जज और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रघु राम ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान शो छोड़ने की वजह के पीछे का खुलासा किया है। रघु राम ने बताया है कि शो की छोड़ने की वजह उनकी शादी शुदा जिंदगी पर असर पादना था। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अपने भाई राजीव के साथ रोडीज से बाहर निकले तो यह शो खत्म हो गया।
मीडिया के साथ दिया अपने इंटरव्यू के दौरान रघु राम ने बताया कि रोडीज छोड़ने की असली वजह आखिर क्या थी। उन्होंने बताया कि “रोडीज में काम करने की वजह से उनकी शादी और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा था। रघु राम ने कहा रोडीज के कारण और आसपास के क्रश के कारण मेरी जीवन उथल-पुथल से गुजर रहा था। मेरी शादी सफर कर रही थी और आखिरकार मेरा तलाक हो गया। मेरा मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं था। मेरा शारीरिक स्वास्थ्य और बाकी सब कुछ खराब हो रहा था। ऐसे में मुझे एक कदम दूर जाने की जरूरत थी, इसलिए मैं रुक गया और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा किया एक दिन भी मुझे इस शो से दूर चले जाने का अफसोस नहीं हुआ है।” Raghu Ram-Roadies
Avantika Vandanapu निभाएगी रपुंजल का किरदार! Racist Comment से एक्ट्रेस को बनाया निशाना
रघु राम ने यह भी बताया कि वह शो से उब चुके थे, तंग आ चुके थे और आखिर में उन्होने शो से दूर जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि “एमटीवी जिस तरीके से शो को बनवाना चाहता था उसके साथ वह तैयार नहीं थे”
इसके साथ सवाल किया गया कि अगर वह रोडीज में वापस जाना चाहे, तो इस पर रघु राम ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं होगा, हमसे पूछा गया था लेकिन नहीं मैं नहीं चाहता जब से मैंने रोडीज छोड़ा है। तब से मैंने उसे शो को नहीं देखा, अब वह शो पुराने जैसा नहीं रहा और वह पूरी तरीके से बदल चुका है। एक अलग शो बन गया है। बस नाम का रोडीज है, मेरी और राजीव को शो छोड़ने के बाद शो खत्म हो गया और पुराना फॉर्मेट भी खत्म हो गया”
MG Hector Blackstorm: नई लूक के साथ आई हेक्टर, शानदार डिजाइन के साथ इतनी है कीमत
बता दे की एमटीवी रोडीज एक यूथ बेस्ड रियलिटी शो है। जिसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। वही शो को रघु राम और राजीव राम ने प्रोड्यूस किया था। इसके जज भी वह खुद थे रघु और राजीव ने 2014 में इस शो को छोड़ दिया इसके बाद इस शो का हिस्सा साइरस साहुकार, रणविजय, बानी जे, सोनू सूद, नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा, रफ्तार, प्रिंस, हरभजन सिंह, संदीप सिंह जैसे सेलिब्रिटीज बने।
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…