India News (इंडिया न्यूज), Sreeleela: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रवि तेजा से लेकर मनीष बाबू तक फिल्मी स्क्रीन को शेयर किया। 22 साल की श्रीलीला ने 2007 में तेलुगु फिल्म चित्रांगदा से डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों से फैंस के बीच अपना नाम कमाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में विजय थलपति की फिल्म ऑफर को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है।
- श्रीलीला ने फिल्म को किया रिजेक्ट
- इस वजह से छोड़ी थलपति के साथ फिल्म
- बॉलीवुड से है कनेक्शन
फिल्म ऑफर को किया रिजेक्ट
साउथ की श्रीलीला को विजय की फिल्म G.O.A.T में आइटम सॉन्ग का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जब उससे उनकी वजह पूछी गई तो उन्होंने उसे समय कोई भी जवाब नहीं दिया लेकिन अब उनके रिजेक्शन की असली वजह सामने आ चुकी है। उन्होंने बॉलीवुड में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेब्यू करने की वजह से इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया।
Hrithik Roshan ने Kangana Ranaut के थप्पड़ विवाद पर किया रिएक्ट, सालों पहले थी दुश्मनी – IndiaNews
इब्राहिम के साथ नजर आएंगे श्रीलीला
बता दे कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्दी काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वह करण जौहर के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। वहीं जिस फिल्म में वह नजर आने वाला है उसका नाम सरज़मीन है। जिसका प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच इब्राहिम अपनी दूसरी फिल्म की ओर भी बढ़ चुकी है। जिसमें श्रीलीला उनके साथ नजर आएगी।
अपनी बायोपिक में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती है Sania Mirza, Kapil के शो में की मस्ती – IndiaNews
कुछ ऐसा होगा फिल्म का नाम
फिल्म के नाम की बात करें तो फिलहाल के लिए फिल्म को “दिलेर” नाम दिया गया है। जिसको कुणाल देशमुख डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं इसकी शूटिंग को अगस्त के महीने से शुरू करने की बात की जा रही है। हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक फिल्म मेकर्स ने किसी भी तरीके के आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन तब भी श्रीलीला के बाकी फिल्मों को देखते हुए यह रहे कि वह बॉलीवुड में जल्दी करेंगे आखिर में बता दे कि वह पुष्पा 2 में भी एक आइटम सॉन्ग में नजर आने वाली है।
JEE Advance के रिजल्ट जारी, IIT दिल्ली जोन की वेद लाहोटी ने किया टॉप; यहां देखें परिणाम-Indianews