India News (इंडिया न्यूज़), Ganapath Tiger Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ के लिए चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में टाइगर ने अपने एक्शन से लोगों को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। लोगों के साथ कईं बड़े सेलेब्स भी इस फिल्म में टाइगर और उनके एक्शन की तारीफ करते नजर आए। इनमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर आशा भोसले जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ और टाइगर श्रॉफ को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है। रजनीकांत ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “दिल से मैं टाइगर श्रॉफ, पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देता हूं। मैं आप सभी और फिल्म की ग्रैंड सक्सेस के लिए विश करता हूं।”
‘गणपत’ की बीते दिन मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई। जहां, आशा भोसले, रकुलप्रीत समेत कई स्टार्स शामिल हुए। फिल्म देखने के बाद आशा भोसले ने रिव्यू शेयर किया है। सामने आए इस वीडियो में आशा भोसले ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा टाइगर का काम। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं कोई इंटरनेशनल, इंग्लिश पिक्चर देख रही हूं। मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर।”
इनके अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी ‘गणपत’ की स्टार कास्ट को बधाई दी। रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “गणपत आ गया है। मैंने गणपत देखी और एक नई दुनिया की सैर की। टाइगर श्रॉफ उफ, आप इस तरह कैसे फाइट कर सकते हैं, शानदार। कृति सेनन आपकी अब तब की बेस्ट परफॉर्मेंस है। नानचाकू के साथ आपने क्या शानदार मूव्स किए हैं। अपने जस्सी को दिल से निभाया है। अमिताभ बच्चन आपकी तो मौजूदगी ही थिएटर्स को हिला देती है। गुड लक।”
‘फुकरे 3’ स्टार मनजोत सिंह भी गणपत की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी फिल्म है, जो एक्शन मैं देख रहा हूं, टाइगर तो अच्छे हैं ही एक्शन में, लेकिन जो एक्शन मैंने कृति का देखा, मुझे बहुत पसंद आया।”
Read Also: Prabhas के बर्थडे से पहले फैंस ने मनाया जश्न, स्टूडेंट्स ने निकाली एक विशाल बाइक रैली (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…