India News (इंडिया न्यूज़), Manisha-Tony Love Angle, दिल्ली: दर्शकों का पसंदिदा शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब खत्म हो चुका है। ऐसे में शो खत्म होने के बाद मनीषा रानी को कई बार नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ के साथ स्पॉट की जा चुकी है। वहीं अब सोशल मीडिया पर टोनिशा के नाम का हैशटैग काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में मीडिया से हुई बातचीत में मनीषा ने बताया है कि उनको सोशल मीडिया का कौन सा हैशटैग सबसे ज्यादा पंसद है। इसके साथ ही बता दें कि अभी सोशल मीडिया पर मनीषा से जोड़े 3 हैशटैग ट्रेंड कर रहें है। जिसमें से पहला एल्विशा यानी एल्विश और मनीषा, अभिशा यानी अभिषेक और मनीषा और टोनिशा यानी टोनी और मनीषा है।
इस सोशल मीडिया हैशटैग पर मनीषा का रिएक्शन भी सामने आया। जिसको लेकर मनीषा ने कहा, ‘मुझे तो तीनो हैशटैग पसंद है, फिलहाल ‘टोनिशा’ और ‘अभिशा’ मेरे दिल के करीब है, अभिषेक बिग बॉस के घर के अंदर मेरा बहुत अच्छा दोस्त था और हमारी ये दोस्ती हमेशा रहेगी, अंदर हमारी जो बॉन्डिंग लोगों ने देखी, वो उन्हें पसंद आई और इस वजह से हमारे नाम का हैशटैग बनाया गया है, ‘टोनिशा’ की बात करे, टोनी कक्कड़ के साथ मेरी दोस्ती अभी-अभी शुरू हुई है, हम हाल-फिलहाल में अच्छे दोस्त बन गए हैं’
वहीं इस के आगे भी मनीषा ने बात करते हुए कहा, “टोनी कक्कड़ बहुत अच्छे हैं। वो एक इतने अच्छे इंसान है कि इतने कम टाइम में भी हमारी दोस्ती आगे बढ़ गई, वो एक सुलझे हुए, शांत और शालीन स्वाभाव के इंसान है। टोनी लोगों की रिस्पेक्ट करते हैं, आमतौर पर जो स्टार होता है, उसके अंदर एटीट्यूड होता है। जब मेरे पापा और मैं उनसे मिले, तब उन्होंने पैर छू कर मेरे पिता को प्रणाम किया। मुझे टोनी कक्कड़ की ये बात बहुत अच्छी लगी। नेहा कक्कड़ दी भी बहुत अच्छी है और दोनों ‘डाउन टू अर्थ’ हैं”
ऐसे में टोनी कक्कड़ और मनीषा को साथ देखे जाने पर सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की खबरें भी वायरल होने लगी थी। जिसरक मनीफा ने इन अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है। उवन्होंने इसे लेकर कहा, हम दोनों महज एक दोस् है और दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले है।
ये भी पढ़े: मलाइका-अर्जुन का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ जोड़ा अर्जुन का नाम
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…
पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…
India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…
Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में…