India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Backlash In Pakistan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की हाल ही में फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज हो चुकी है, जो सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी नजर आ रहीं हैं। अब इसी बीच सनी देओल इस फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में आ गए हैं।
अब एक बार फिर फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल अपने आइकॉनिक किरदार तारा सिंह को निभाते हुए नजर आ रहें हैं। ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। ओरिजनल फिल्म को “हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा” डायलॉग के लिए याद किया जाता है। वहीं, इसके दूसरे वर्जन में सनी देओल पाकिस्तानी सेना कमांडर से कहते हैं, “अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले, तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।” ‘गदर 2’ का ये डायलॉग पाकिस्तानियों को जरा भी पसंद नहीं आया, जिन्होंने फिल्म और सनी देओल की आलोचना की है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘गदर 2’ रिलीज होने के बाद पाकिस्तानियों से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वहां के एक नागरिक ने कहा कि एक पाकिस्तानी एक हजार भारतीय सैनिकों के बराबर है, और साथ ही सनी देओल को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती भी दी।
‘गदर 2’ की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने वीकेंड पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसने रिलीज के तीन दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ की तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की कुल कमाई अब 134 करोड़ रुपये हो गई है।
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…