India News (इंडिया न्युज) Gadar 2 Director Anil Sharma On Sunny Deol Fees: सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलिज होने के लिए तैयार है। फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है गदर 2 की लगभग 2 लाख से ज्यादा टिकट अबतक बीक चुकी है। फिल्म के स्टार कास्ट फिल्म को हीट बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है। अनिल शर्मा ने फिल्म के बजट और स्टार कास्ट की फीस को लेकर बात की है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म का बजट वाजिब है। उन्होंने बताया की सनी देओल ने गदर 2 के लिए अपनी फीस में समझौता किया है। तो वही आजकल के लीड एक्टर्स को 150 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। हाल ही में रिलिज हुई तेलुगु- हिंदी फिल्म आदिपूरुष 600 करोड़ रूपये के कारण सवालों के घेरे में आ गई थी क्योंकि फिल्म कि कमाई लागत से बहुत कम हूई। वही अनिल शर्मा ने सनी देओ की बात करते हुए कहा, “वो सिर्फ एक व्यक्ति है, जिनके साथ हम मैनेज कर पाए। और आपको सच बताऊं तो उन्होंने अपनी फीस भी बहुत कम कर दी। इन दिनों एक्टर्स और डायरेक्टर्स की फीस बहुत ज्यादा होती है। शूटिंग का बजट ₹500-600 करोड़ तक पहुंच जाता है। उसमें से ₹150 से ₹200 करोड़ हीरो का हिस्सा होता है। हमने सोचा कि पैसे को प्रोडक्शन पर लगाया जाए। “
11 अगस्त को यानी कुछ ही घंटों बाद गदर 2 रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। इनके साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। गदर 2 का सामना बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 से होने जा रहा है। ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं, एडवांस बुकिंग की बात करें तो गदर 2, ओएमजी 2 से आगे चल रही है।
Also Read- ‘यारियां 2’ का टीजर हुआ आउट, दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी का दिखेगा लव-ट्रायंगल
Sharad Pawar on Maharashtra Results: शरद पवार ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी…
Horoscope 25 November 2024: सोमवार, 25 नवंबर को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में गोचर…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…