India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 2, दिल्ली11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में गदर 2 और OMG 2 ने दस्तक दे दी है। जिसमें बॉक्स ऑफिस की कमाई की रेस में सनी देओल की गदर 2 आगें निकलती हुई दिखाई दे रही है। बता दें की गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिग करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं OMG 2 की बात की जाए तो फिल्म के पहले दिन की कमाई मात्र 9 करोड़ ही रही है। वहीं आज दूसरें दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन की बारें में बात करतें है।

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरें दिन की इतनी कमाई

गदर 2 जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्र्कष शर्मा मे अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। जिस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। खबरों के अनुसार दूसरें दिन फिल्म 45 करोड़ तक की कमाई र सकती है। वहीं खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि 5 दिनों के लबें वीकेंड की वजह से फिल्म 175 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर सकती है।

दूसरें दिन OMG 2 की कितनी होगी कमाई?

वहीं OMG 2 की बात करें तो अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ने पहले दिन मात्र 9 करोड़ का बिजनेस ही किया था। जिसके बाद दूसरें दिन फिल्म से 15 करोड़ तक का बिजनेस करने की उम्मीद लगाई जा रही है।

गदर 2 ने OMG 2 को छोड़ा पिछें

कमाई को देखें तो गदर 2 ने OMG 2 को काफी बद तक पिछें छोड़ दिया है। जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 लगातार कमाई करती ही जाा रही है। वहीं अक्षय की फिल्म OMG 2 उस रेस में काफी पिछें है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा की वीकेंड पर फिल्में क्या कमाल करके दिखाती है।

 

ये भी पढ़े: ‘आदिपुरुष’ अब OTT पर आ रही है नजर, फिल्म मेकर्स को है कुछ उम्मीद