India News (इंडिया न्यूज़), Gadar: Ek Prem Katha Ticket Buy 1 Get 1 Free, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ के लिए लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। तारा और सकीना की बेजोड़ मोहब्बत को दर्शाने वाली फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में दोबार रिलीज की जाएगी। लेकिन इस बार ये फिल्म को 4k और डोल्बी एटम्स के साथ रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है।

सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर फिल्म के बारे में किया ये बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए दर्शकों को एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद सनी देओल ने एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “फिर मचेगा गदर, क्योंकि आ गया है गदर- एक पर एक मुफ्त। गदर एक प्रेम कथा लौट रही है बड़े पर्दे पर, 4K और डोल्बी एटम्स में।”

लोगों ने दिए रिएक्शन

सनी देओल के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सनी देओल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हैंडपंप वाला सीन मेरे दिमाग में छप चुका है।”

अगस्त में रिलीज होगी ‘गदर 2’

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल पूरे 22 साल बाद फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल आखिरी चरण में है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।