India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी जोड़ सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर बड़े पर्दें पर एक साथ नजर आने वाले है। उनकी अपकमिंग फिल्म “गदर 2” 11 अगस्त को सभी सिनमां घरों में रिलीज की जाएगी लेक्न उससे पहले ही फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है। बता दें की फिल्म में सनी और अमीषा की बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरत कौर की कुछ सेमी न्यूड तस्वीरें और वीडियों सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसकों लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
गदर बहू की तस्वीरें हुईं वायरल
बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बी ग्रेड फिल्मों की है। जिसमें एक्ट्रेस काफी बोल्ड सीन करते नजर आ रही है। जिसको देखने के बाद गदर के फैंस को यह चिंता हो गई है कि काफी फिल्म में इस तरह के कोई सीन ना हो। उनकी आशा है की फिल्म पहले पार्ट की तरह ही साफ सुथरी हो, वहीं बता दें की सिमरत कौर की यह तस्वीरें एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, ”हम सभी फैंस ये प्रार्थना करते हैं कि इस सिमरत कौर की ‘गदर 2’ जैसी शुद्ध साफ फिल्म में बड़ी भूमिका ना हो, हम बस आपको देखने के लिए एक्साइटिड हैं अमीषा पटेल और सनी देओल…”
अमीषा, सिमरत के बचाव के लिए आई सामने
इस पोस्ट को देखने के बाद अमीषा पटेल ने यूजर को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहां ”गदर हमेशा गदर ही रहेगा…ग़दर पाक है और पाक रहेगा तो ज्यादा मत सोचो…” अपनी दूसरी पोस्ट में अमीषा ने लिखा – ‘एक लड़की होने के नाते मैं सभी से ये अनुरोध करती हूं कि आप किसी लड़की को शर्मिंदा ना करें..बल्कि नए लोगों को प्रोत्साहित करें..!!”
फिल्म में उत्कर्ष शर्मा की पत्नी बनी हैं सिमरत
इसके साथ ही बता दें की फिल्म में सिमरत कौर सनी और अमीषा के बेटे उत्कर्ष की पत्नी का किरदार निभा रही है। वहीं यह फिल्म 11 अगस्त को सिनमां घरों में देखी जाएगी।
ये भी पढ़े: रॉकी और रानी की टीम ने पोस्ट किया नया वीडियो, आलिया और रणवीर का लुक दर्शकों को आया पसंद