India News (इंडिया न्यूज़), Ganapath , दिल्ली: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत ए हीरो इज़ बॉर्न आखिरकार दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विकास बहल द्वारा निर्देशित ये फिल्म वाशु भगनानी द्वारा निर्माण की गई हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत के चलते इस फिल्म की शुरुआती चर्चा कुछ फीकी रही। आज ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। जिसे इसके दर्शकों से मिली जुली राय मिली हैं।
टोरेंट साइट्स पर लीक हुई फिल्म
बता दें की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद, गणपथ-ए हीरो इज़ बॉर्न ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसे टोरेंट साइट्स और टेलीग्राम चैनलों पर उपलब्ध कराया गया है। एचडी में गणपथ की पूरी फिल्म कई टोरेंट साइटों पर लीक हो गई है। इसका मतलब हैं की फिल्म अब सिनेमाघरों के अलावा कई टोरेंट साइट्स पर भी देख सकते हैं।
ये फिल्में भी हुई थी लीक
गणपथ ए हीरो इज़ बॉर्न के अलावा, कई नई रिलीज़ फिल्में और शो भी ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुए हैं। लियो, काला पानी, मिशन रानीगंज, फुकरे 3, जाने जान, स्पाई ऑप्स, द नन II जैसी कई फिल्में और शो भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं और एचडी प्रिंट में उपलब्ध कराए गए हैं।
ये भी पढ़े-
- Kalaastar Sonakshi Sinha: कलास्टार के रंग में रंगी नजर आई सोनाक्षी, रूमर्ड बॉयफ्रेंड से किया मजाक
- Shilpa-Raj Divorce: क्या शिल्पा शेट्टी से तलाक ले रहे हैं राज कुंद्रा ? ट्वीट किया शेयर