India News (इंडिया न्यूज), Ganesh Chaturthi Songs: पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के स्टार्स भी हर साल गणेश चतुर्थी पर्व को बहुत ही धूमधाम से मानते है। बॉलीवुड की फिल्मों में भी गणपति बप्पा को लेकर कई फ़िल्मी गाने बनाये गए हैं। हम आज इस खास दिन पर एक नज़र डालते हैं इन गानों पर। पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी की खुसी देखने को मिल रही है। हर कोई भगवान गणेश जी के जन्मदिन को धूमाधाम से मनाता दिख रहा हैं।

महाराष्ट्र में तो गणेश चतुर्थी की हर साल अलग ही जश्न देखने को मिलती हैं। इसकी ख़ास वजह यही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी गणेश चतुर्थी को खास जगह दी गई है। बॉलीवुड फिल्मों में इस पर्व को लेकर बहुत सारे गाने भी बना चुके हैं। आईये इस बार हम सब मिलकर इन बॉलीवुड गानों के साथ बप्पा के इस त्योहार को एकदम खास बनाये।

‘श्री गणेशा देवा’- फिल्म ‘अग्निपथ

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी गणपति बप्पा पर एक गाना दिखाया गया था। जिस गाने का नाम ‘श्री गणेशा देवा’ है। ‘श्री गणेशा देवा’ गाने को लोग खूब पसंद करते है।

‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’- फिल्म जुड़वा 2

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में भी गणपति जी पर एक गाना दिखाया गया था। जिस गाने का नाम ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ है। इस पर भी लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर खूब डांस करते नजर आते हैं।

‘गजानन’- बाजीराव मस्तानी

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में बाप्पा जी का ‘गजानन’ गाना दिखाया गया है। जिसे सुनने के बाद आप यक़ीनन तौर पर बोल पड़ेंगे ‘गणपति बप्पा मोरेया’।

‘मुझको तेरा जलवा’- ‘डॉन’

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ का गाना ‘मुझको तेरा जलवा’ को लोगों ने बहुत प्यार दिखाया था। किंग खान आपको इस गाने में यकीनन बाप्पा की भक्ति में लीन नजर आएंगे।

‘शंभू सुताय’

फिल्म ‘ABCD’ का यह गाना सुपरहिट हुआ था। इस गाने पर प्रभु देवा और कोरियोग्राफर गणेश दोनों को हम सब जबरदस्त डांस करते हुए देख सकते हैं।

‘जलवा’- ‘वांटेड’

सलमान खान की ‘वांटेड’ का गाना ‘तेरा ही जलवा’ लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस गाने में अभिनेता अनिल कपूर, गोविंदा और डांसर प्रभुदेवा का खास अपीयरेंस देखने को मिल जाता है।

‘गणपति अपने गांव चले’

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट मूवी ‘अग्निपथ’ में गणेश जी पर एक गाना दिखाया गया है। इस गाने का नाम ‘गणपति अपने गांव चले’ है। जिस गाने पर बादशाह अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती डांस करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें –