India News (इंडिया न्यूज़), Gauahar Khan Eid-al-Adha 2023, मुंबई: आज दुनिया भर में ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) यानी बकरीद मनाई जा रही हैं। ईद-उल-अजहा, जिसे बलिदान के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, इस्लामिक धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है और मुस्लिम समुदाय के लोगों में इसका काफी महत्व है। यह पैगंबर इब्राहिम द्वारा अल्लाह के लिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए अपने बेटे इस्माइल की बलि देने की इच्छा की याद दिलाता है। वहीं, ईद के इस खास मौके पर टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी है।
आपको बता दें कि बकरीद के इस खास मौके पर एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने बेटे की फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहली है, जिसपर लिखा है, “मेरी पहली ईद-उल-अजहा मुबारक हो मम्मी और अब्बा।”
इस फोटो को शेयर करने के साथ गौहर ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ईद मुबारक, इस ईदी के लिए @arifaudi786 मामू को धन्यवाद! #आउटफिट और अब्बा ने उन्हें उनकी पहली जानमाज़ और टोपी दी! बराकअल्लाहफिही।” हालांकि, इस फोटो में गौहर ने अपने बेटे ‘जेहान’ का चेहरा नहीं दिखाया है।
इस फोटो के अलावा गौहर खान ने अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी फोटो और वीडियो शेयर की है। इंस्टा स्टोरी पर गौहर खान भी नजर आ रहीं हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान और जैद 10 मई को जेहान के पेरेंट्स बने थे। सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपने बेटे के नाम का मतबल भी शेयर किया था।
उन्होंने बताया था कि जेहान नाम का मतलब होता है चमक, सफेदी, सूखा, बहुतायत, समृद्ध, संपन्न और प्रगतिशील।
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…