India News (इंडिया न्यूज़), Gauri Khan Launched First Restaurant Torii: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर फिल्म तक, एक्टर के पास प्रोजेक्ट की लंबी कतार है। कुछ ऐसा ही हाल उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का भी है। गौरी भले पर्दे पर नजर नहीं आतीं, लेकिन पर्दे के पीछे उनका अपना एक साम्राज्य है, जिसमें अब इजाफा हो गया है। बता दें कि गौरी खान बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउश रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का काम भी वही संभालती हैं। इसके अलावा वो एक इंटिरियर डिजाइनर भी हैं।
गौरी खान ने अब तक कई बड़े स्टार्स और बिजनेस पर्सनैलिटीज के घर और ऑफिस डिजाइन कर चुकी हैं। इनमें रणबीर कपूर, करण जौहर से मुकेश अंबानी तक कई नामी चेहरे शामिल है।
बिजनेसवुमन गौरी खान ने अब एक नया वेंचर शुरू किया है। उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक लग्जरी रेस्तरां शुरू किया है। इसका नाम तोरी (Torii) है और ये गौरी का पहला रेस्तरां हैं, जो किसी महल से कम नहीं है। गौरी खान ने बीते दिन अपने रेस्तरां की लॉन्च पार्टी रखी, जहां बॉलीवुड के नामी चेहरे उन्हें बधाई देने पहुंचे।
गौरी खान के रेस्तरां तोरी के लॉन्च पर करण जौहर, सुजैन खान, नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर, चंकी पांडे, सीमा सजदेह, अविनाश गोवारिकर अर्सलान गोनी समेत उनके कई दोस्त उन्हें बधाई देने पहुंचे।
गौरी खान ने अपने रेस्तरां की कुछ तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला रेस्तरां शुरू करने की जानकारी शेयर की थी।
इस पोस्ट के साथ गौरी ने कैप्शन भी दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “हॉस्पिटैलिटी के फील्ड में मेरा पहला वेंचर तोरी मुंबई। हमारे रेस्तरां में आकर खुद को लग्जरी और गर्मजोशी से भर दें, जो वाइब्रेंट लाइट्स, गहरे लाल और हरे रंग से सजा हुआ है। गौरी खान ने जैसे ही अपने रेस्तरां तोरी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। फैंस के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बधाई दी।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…