India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Geeta Kapoor, दिल्ली: डांस के दिवानों की मां यानी की गीता कपूर जिन्हें टीवी पर गीता मां के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 5 जुलाई 1973 को मुंबई हुआ था। आज फिल्म इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थी। वहीं आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जोड़ कुछ अंसुनी बातों से हम पर्दा हटाएंगें। शायद ही यह बात कोई जानता होगा की गीता बचपन में एक डांसर नहीं एयर होस्टेस बनने का सपना देखा करती थी लेकिन कमजोर आईसेट की वजह से उन्हें तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया और इसके बाद ही उन्होंने डांस की तरफ अपना रुख मुड लिया।

नहीं बनना चाहती थी कोरियोग्राफर

एयर होस्टेस ना बन पाने के बाद वह बैकग्राउंड डांसर बन गई लेकिन डांस कोरियोग्राफर बनना उनकी मजबूरी थी। उस समय के बारे में बताए तो गीता के पिता काफी बीमार हो गए थे। ऐसे में अपने घर और पिता के लिए उन्होंने कोरियोग्राफर बनने का सफर शुरु किया लेकिन वह फ्लॉप हो गई। इसके बाद काम के लिए उन्होनें फराह खान का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद वह फराह के ग्रुप में शामिल हो गई थी। गीता ने फराह खान से डांसिंग के सभी दांव पेंचों को सीखा और फिर कोरियोग्राफर में हाथ आजमाया और उनको सफलता मिल गई।

Geeta Kapur Height, Age, Family, Wiki, News, Videos, Discussion & MoreGeeta Kapur Height, Age, Family, Wiki, News, Videos, Discussion & More

कैसा रहा गीता का करियर

गीता ने फराह खान के साथ काम 15 साल की उम्र में ही शुरु कर दिया था। पहले गीता को ‘तुझे याद न मेरी आई’, और ‘गोरी गोरी’ दैसे गानों पर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर देखा गया। इसके बाद गीता ने फराह को मोहब्बतें, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसे गानों पर असिस्ट किया। इसके अलावा फिजा, साथिया, हे बेबी और तीस मार खां के फेमस गाने शीला की जवानी जैसे गानों को खुद कोरियोग्राफ करके अपना नाम बुलंदियों पर पहुंचाया।

कौन है गीता के जीवन साथी?

सभी को अपने डांस पर नचाने वाली गीता अपनी लव लाइफ को किसी के सामने नहीं आने देती हैं। लेकिन उनका नाम कई बार एक्टर और मॉडल राजीव के साथ जुड़ा जा चुका है पर गीता के तरफ से इस बात को बस अफवाह बताया गया। लेकिन चौकने वाली बात यह है की गीता को कई बार मांग में सिंदूर लगाए भी देखा गया हैं। लेकिन हर बार इसको शूट का नाम दे दिया गया था।

 

ये भी पढ़े: अफवाह के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख, चोट का नहीं दिखा कोई निशान