India News (इंडिया न्यूज), Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist 24 December 2024: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (GHKKP) में 24 दिसंबर को दर्शकों को एक के बाद एक कई महाट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जिनसे कहानी में नया मोड़ आएगा। शो में सवि और रजत के रिश्ते में दरार आने वाली है, जबकि अनुभव और अर्श के बीच संघर्ष भी अधिक तेज हो जाएगा।
पहला बड़ा ट्विस्ट तब सामने आता है जब अनुभव लकी को समझाता है कि वह अपने बच्चे को नाम देने पर मजबूर होगा, नहीं तो उसे पांच साल की सजा हो सकती है। इस बीच, सवि को यह खबर मिलती है कि तापसी केस वापस लेने के लिए राजी हो गई है। वहीं, रजत सवि को ढूंढते हुए घर आता है, लेकिन सवि घर नहीं होती है तब उसे पता चलेगा कि सवि सई को स्कूल से वापस लेने गई है, वह जल्दबाजी में स्कूल पहुंचेगा जहां सवी उसे अनुभव को गले लगाती हुई दिखती है साथ ही सवि अनुभव को थैंक्स बोलने के लिए आई लव यू कहती दिखेगी, जिसे देख रजत को सदमा सा लग जायेगा। रजत यह देख हैरान रह जाता है और उसे यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला लगता है।
इसके बाद, रजत शराब पीकर अकेला बार में बैठता है और सवि से जुड़ी पुरानी यादों में खो जाता है। वह कहता है कि उसका दिल पहले टूट चुका है, और अब वह किसी को फिर से अपना दिल नहीं दे सकता। वहीं, सवि घर पर रजत के लिए सरप्राइज पार्टी तैयार करती है, लेकिन रजत शराब के नशे में घर लौटता है, जिससे घरवालों का गुस्सा फूट पड़ता है। घरवाले उसे डांट लगाते हुए कहते हैं कि सवी ने यहां तेरे लिए खाना तैयार किया है लेकिन तू, वो बीच में ही बात काटता हुआ कहता है कि, सवी न सिर्फ खाना बल्कि बेवकूफ भी बढ़िया बनाती है।
शो में एक और ट्विस्ट तब आएगा, जब अनुभव अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अर्श को बेनकाब करने की कोशिश करता है और यह खुलासा करता है कि अर्श ने रजत की छवि खराब करने के लिए तापसी का सहारा लिया था। इसके बाद, रजत और सवि के रिश्ते में और तनाव बढ़ेगा, और रजत सवि से अपनी राहें अलग करने का निर्णय ले सकता है।
पकड़ा गया Allu Arjun का कांड, 4 घंटे की पूछताछ में पुलिस ने धो डाला, पूछे ये भयंकर सवाल
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…