India News (इंडिया न्यूज़), Gigi Hadid, दिल्ली: अमेरिका की टॉप सुपरमॉडल गिगी हदीद अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन अस बार उनके सुर्खियों में आने वी वजह कुछ और है। बा दें की कई मीडिया रिपोर्टस में कहा जै रहा है गिगी हदीद को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सुपरमॉडल को प्राइवेट प्लेन के जरिए एक दोस्त के साथ केमैन द्वीप पहुंचने के बाद 10 जुलाई को ओवेन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उस के बाद उनको रिहा कर दिया गया है।

गिगी हदीद ड्रग्स रखने के आरोप में हुई गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हदीद और उसके दोस्त के एक निजी विमान से पहुंचने के तुरंत बाद, कस्टम अधिकारियों को कथित तौर पर उनके सामान में गांजा और गांजा के सेवन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन मिले थे। खबर में आगे कहा गया हदीद और उनके दोस्त को गांजे के इम्पोर्टेशन और गांजे के इस्तेमाल के लिए इस्तेमान होने वाले बर्तनों को इम्पोर्ट करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उन्हें कैदी डिटेनशन सेंटर में भी ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पूरी खबर के मुताबिक दोनों यात्रियों के सामान की तलाशी के दौरान मारिजुआना और मारिजुआना का यूज करने के इक्यूपमेंट्स पाए गए। क्वांटिटी मिनिमल थीं और पर्सनल इस्तेमाल के लिए लग रही थी।

गिगी हदीद के मिली बेल

मीडिया रिपोर्ट में बताया गयी “हदीद और उसकी दोस्त मैक्कार्थी 12 जुलाई, 2023 को समरी कोर्ट में पेश हुईं और उन पर आरोप लगाए गए, वहीं उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उन पर एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया” इसके बाद गिगी की टीम का भी बयान सामने आया “सुपरमडल मरिजुआना के साथ ट्रैवल कर रही थीं ये उन्होंने न्यूयॉर्क से ऑफिशियली तौर पर दवाई की तरह खरीदा था। उनका रिकॉर्ड साफ है और इस घटना के बाद उन्होंने आइलैंड पर अपनी वेकेशन एंजॉय भी किया”

 

ये भी पढ़े: सिल्वर गाउन में जाह्नवी का फिगर दिखा कातिलाना, देख दिलों के धड़कन हुई तेज