India News (इंडिया न्यूज़), Giorgia Andriani Spotted After Ex-Boyfriend Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) के साथ शादी की है। सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान की शादी के कई फोटोज और वीडियोज छाए हुए हैं। अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर यानी रविवार को निकाह किया था। अब शादी के दो दिन बाद मंगलवार, 26 दिसम्बर को अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को स्पॉट किया गया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जॉर्जिया एंड्रियानी का वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी को देखते ही पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जॉर्जिया एंड्रियानी का ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जॉर्जिया एंड्रियानी अपने डॉगी को घुमाते हुए नजर आ रहीं हैं। हालांकि, पहले भी अक्सर जॉर्जिया एंड्रियानी अपने डॉगी के साथ नजर आती रहीं हैं, लेकिन इस बार उनका निकलना खास रहा है और इसके साथ ही उन्होंने शाम में काला चश्मा पहना था, जो लोगों को खटक रहा है। दरअसल, जॉर्जिया एंड्रियानी अपने एक्स बॉयफ्रेड अरबाज खान की दूसरी शादी के दो दिन बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जॉर्जिया एंड्रियानी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहें हैं। बता दें कि एक्ट्रेस और अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक के बाद अरबाज खान ने जॉर्जिया एंड्रियानी को काफी समय तक डेट किया था। कुछ महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ है।

जॉर्जिया एंड्रियानी के वीडियो पर लोगों के कमेंट

जॉर्जिया एंड्रियानी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत रोई है अरबाज की शादी की खबर पर तभी शाम में भी सनग्लास लगाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेचारी डॉगी को टहलाते रह गई।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दर्द छिपाने के लिए चश्मे का सहारा लिया।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘जाने दे भाई दिल टूटा है बेचारी का।’ एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘एक्स बॉयफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘रो-रोकर आंखे सूज गई लगता है अरबाज की शादी के बाद इसलिए काले चश्मे से कवर किया है।’

 

Read Also: