‘जुगजुग जियो’ के ‘नच पंजाबन’ सॉन्ग पर फिर कंट्रोवर्सी, पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने लगाया बड़ा आरोप

इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड मल्टीस्टार फिल्म ‘जुगजुग जियो’ हाल ही में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। दरअसल पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन पर एक बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि गिप्पी ने कहा है कि फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के गाने ‘द पंजाबन’ में उनकी आवाज यूज की गई है ये बात उन्हें पता भी नहीं थी।

फिल्म का ‘द पंजाबन’ गाना सुपरहिट हो चुका है

”Nach Punjaban

आपको बता दें कि वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ से ये गाना बहुत हिट हुआ था। गाना इतना मजेदार था कि फिल्म का पूरा प्रोमोशन भी इस गाने को लेकर किया गया था। अब एक बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा है कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि इस गाने में उनकी आवाज ली गई है।

गाना रिकॉर्ड करने के बाद भी नहीं किया कॉन्टैक्ट

हाल ही में एक बातचीत में गिप्पी ने कहा कि उन्हें एक गाना भेजा गया और कहा गया कि ‘क्या आप ये गाना ‘नच पंजाबन’ गा देंगे?’ इस पर उन्होंने कहा कि वो गाना सुनेंगे और अगर लगा कि उनकी आवाज सही बैठ रही है, तो मैं गा दूंगा।  गिप्पी ने बताया, ‘तो मैंने गाना सुना, रिकॉर्ड किया और भेज दिया। तीन महीने तक मुझे किसी ने कॉल नहीं किया।

तो मैंने मान लिया कि उन्हें मेरी आवाज पसंद नहीं आई और उन्होंने नहीं यूज की होगी।’ गिप्पी ने कहा कि एक दिन जब उन्होंने पोस्टर देखा कि अगले दिन ट्रेलर आने वाला है तो म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची को मैसेज कर के पूछा कि क्या उनकी आवाज यूज की गई है? तो जवाब मिला- ‘नहीं, ये धर्मा प्रोडक्शन का फैसला है।’  गिप्पी ने आगे बताया, ‘मेरे भाई ने मुझे ऑस्ट्रेलिया से कॉल किया और कहा- ‘तुमने अच्छा गाया है, लेकिन मुझे क्यों नहीं बताया?’ तो मैं हैरान हो कर पूछा ‘तुमने मेरा गाना कहां सुना?’ तो उसने बताया कि तुम्हारी आवाज ट्रेलर में है।

तो जब मैंने ट्रेलर देखा, पूरा ट्रेलर ही मेरी आवाज के इर्द-गिर्द बनाया गया है।’ गिप्पी ने कहा कि फिर उन्होंने तनिष्क को मैसेज कर के कहा कि मेकर्स को बोल दें उनकी आवाज न यूज की जाए, क्योंकि अब ये गाना करने का उनका मन नहीं था। लेकिन मेकर्स ने कॉल किया और उन्हें समझाने की कोशिश की। फिल्म का सारा प्रमोशन ही इस गाने पर प्लान हुआ था।

पाकिस्तानी सिंगर ने भी लगाए थे आरोप

गिप्पी ने अपने बातचीत में आगे बताया कि उन्हेंं तब और अनकम्फर्टेबल लगा जब ओरिजिनल ‘नच पंजाबन’ गाने वाले पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को गाने के राइट्स नहीं दिए हैं। ट्वीट देखने के बाद उन्हें लगा वो फंस गए हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं फंस गया था। मुझे एहसास हुआ कि ये अबरार उल हक का गाना है, और उन्होंने उनके राइट्स ले लिए हैं-  मैं उन्हें सुनकर बड़ा हुआ हूं, और उनकी बहुत इज्जत भी करता हूं।

गिप्पी ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन से अजीम दयानी ने उनसे कॉल पर अच्छे से बात की और इसलिए उन्होंने अग्रीमेंट साइन किया था। गिप्पी ने कहा, ‘उन्होंने मुझे चेक के बारे में बताया और मैंने समझाया कि बात पैसे की नहीं है, और ये गाना नहीं करते. अगर मुझे पैसे के लिए ये करना होता, मैं अपने वोकल्स भेजने से पहले ही बोल देता. लेकिन प्लीज ये सब ना करें, मुझे ये सब समझ नहीं आता।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Saranvir Singh

Recent Posts

‘धिक्कार है,सांसद नहीं…; संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की पर जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के…

4 minutes ago

नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान”

India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…

20 minutes ago

सऊदी अरब को मिला नया खजाना, तेल और गैस के बाद अब इसकी मदद से होगा मालामाल, पुरा मामला जान सख्ते में आ गई दुनिया

सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल…

33 minutes ago

यूनुस ने रूसी लड़की से इश्क के बाद किया निकाह, फिर इस ‘शॉकिंग वजह’ से छोड़कर गई बांग्लादेश

Muhammad Yunus: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने रूसी महिला वेरा फॉरेस्टेंको से शादी…

34 minutes ago

दिल वाले डर जाएंगे, जानें सुजानगढ़ की लव स्टोरी में ‘फिल्डिंग’का बवाल!

India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:  प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की…

57 minutes ago