India News (इंडिया न्यूज़), Govind Namdevदिल्ली: अक्षय कुमार की अभी आई फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। गदर 2 की सफलता के बीच भी OMG 2 ने हार ना मानी और मजबूती से डटी रही। बता देंकी फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित थी और फिल्म को फैंस और क्रिटिक दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

वहीं फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही दूसरा पार्ट भी पसंद आया। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के अलावा एक्टर गोविंद नामदेव भी नजर आए थे लेकिन फिल्म में सीन्स कम होने की वजह से उनका किरदार ज्यादा उभरकर नहीं आ पाया। वहीं अब गोविंद नामदेव चौंकाने वाला खुलासा किया है।

OMG 2 में क्यों कम है गोविंद नामदेव का रोल?

OMG 2 को रिलूज हुए काफी समय हो चुका है वहीं इतने दिनों बाद गोविंद नामदेव ने फिल्म में अपने कम सीन्स होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बता दें की हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, ‘खूब कैचियां चली हैं। हमें बस यही डर था कि फिल्म के साथ कुछ गलत ना हो जाए। ऐसा कर के बहुत सारे डायलॉग्स, कई सारे सीन्स, सब कटते चले गए’

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘वैसे तो मेरा पूरा किरदार ही बिगड़ गया। हांलाकि मुझे अब इस बात का दुख नहीं हैं क्योंकि ऑडियंस को फिल्म पसंद आई। मुझे जितना मिला, मैं उससे अब संतुष्ट हूं। दर्शकों को फिल्म पसंद आनी चाहिए, बस यही काफी होता है हम लोगों के लिए’

150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है फिल्म

बता दें की फिल्म को अनिल राय के निर्देशन में तैयार किया गया है। वहीं फिल्म ने भारत में कुल 141 करोड़ से ज्याद की कमाई कर ली है। सेंसर बोर्ड के फिल्म को A सर्टिफिकेट देने के बाद कमाई पर असर दिखा है लेकिन फिल्म के हीरो अक्षय कुमार का यह मानना है कि यह फिल्म भले ही A सर्टिफिकेट वाली है, लेकिन इसे सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए।

 

ये भी पढ़े: