India News (इंडिया न्यूज़), Govinda Ponzi Scheme दिल्ली: 1000 करोड़ के ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच कर रही,आर्थिक अपराध शाखा अब जल्दी ही एक्टर गोविंदा से इस मामले में पूछताछ करेगी। अधिकारियों ने बताया की सोलर टेक्नो अलायंस ने कई देशों में क्रिप्टो निवेश की आड़ में इलीगल रूप से ऑनलाइन पोंजी की योजना चलाई है। जिनका प्रमोशन और समर्थन एक्टर गोविंदा ने किया है। इस मामले में 2 लाख से ज्यादा लोग इस स्किम का शिकार बन चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूरे भारत में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों से 1000 करोड़ रुपए की ठगी की गई है।

इस मामले में गवाह बनेंगे गोविंदा

मीडिया से बातचीत में EOW के इंस्पेक्टर ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म स्टार गोविंदा से पूछताछ करने के लिए मुंबई एक टीम भेजेंगें। उन्होंने जुलाई में गोवा में एक समारोह में भाग लिया था। जिसकी कुछ वीडियो में उन्होंने कंपनी का प्रमोशन भी किया था। साथ ही इंस्पेक्टर ने कहा फिलहाल एक्टर ना तो संदिग्ध है और ना ही आरोपी, जांच के बाद ही इस मामले में पता चलेगा कि एक्टर की केस में क्या भूमिका है। यदि हमें पता लगा कि उनकी भूमिका उनके व्यावसायिक समझौते के अनुसार केवल ब्रैंड को प्रमोट करने तक की है। तो हम उन्हें इस मामले में गवाह बना देंगे

क्या हैं 1000 का पोंजी घोटाला

बता दें की ये पोंजी घोटाला भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में धड़ल्ले से चलाया जा रहा था। वहां 10000 लोग इसका शिकार बन चुकें हैं। इसके अलावा कंपनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा,झारखंड, दिल्ली,असम और मध्य प्रदेश में निवेशकों से लाखों रुपये जमा करवाए थे। ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा ने 7 अगस्त 2023 में कंपनी के मालिक और घटना के मुख्य आरोपी गुरतेज सिद्धू को सहयोगी निरोद दास के साथ गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बता दें की भुवनेश्वर में मौजुद निवेश सलाहकार रत्नाकर पलाई को सिद्धू के साथ कनेक्शन के आरोप में 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

 

ये भी पढ़े-