India News (इंडिया न्यूज़), Govinda Health Suddenly Deteriorated: अभिनेता से नेता बने गोविंदा (Govinda) ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के लिए अपना प्रचार अभियान शनिवार, 16 नवंबर को बीच में ही रोक दिया गया। बता दें कि गोविंदा, जो मुक्ताईनगर, बोडवाड, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करने के लिए जलगांव गए थे, मुंबई लौट आए। एक रिपोर्ट के अनुसार, पचोरा में गोविंदा ने रोड शो किया, जिसे अस्वस्थ महसूस होने के कारण उन्होंने बीच में ही रोक दिया। रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देने को कहा।
दरअसल, आज यानी शनिवार को गोविंदा जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति का प्रचार करने आए थे। इस दौरान एक्टर का बेहद शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद रोड शो शुरू हुआ और कुछ देर बाद गोविंदा की तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक एक्टर के सीने में दर्द होने लगा और इसके बाद उनके पैर में भी दर्द होने लगा। जब एक्टर की हालत बिगड़ी तो वे इस रोड शो को बीच में ही छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद गोविंदा, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे, उनको हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर में बंदूक से गलती से गोली चलने के कारण पैर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में…
13 जुलाई, 2024 को बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप के घायल होने और…