India News (इंडिया न्यूज़), Halloween 2023, दिल्ली: हैलोवीन 2023 पार्टियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और सेलेब्स ने अजीबोगरीब प्रस्तुतियां देकर जश्न को और बढ़ा दिया है। इस हेलोवीन के लिए आउटफीट को काफी अलग रखा गया है। जो की सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं। ऐसे में ही इस हैलोवीन पार्टी के लिए सनी लियोन और डैनियल वेबर ने भी अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया।
मजेदार अंदाज में दिखा कपल
इस हैलोवीन 2023 में सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर ने डरावनी मजेदार रात के लिए लोकप्रिय किरदारों का लुक अपनाया। इस लुक में सनी ने सकुरा हारुनो का किरदार निभाया, जबकि डैनियल ने नारुतो उज़ुमाकी का किरदार निभाया देखा गया। इस फेमस जोड़े ने जापानी मंगा श्रृंखला नारुतो से प्रेरणा ली और यह प्रभावशाली है। सनी और डैनियल दोनों ही प्रसिद्ध एनीमे पात्रों को जोश के साथ दोहराने में कामयाब रहे।
फैंस ने किए कई कमेंट
इस तस्वीर पर कई फैंस ने भी कमेंट किए, जिसमें से एक ने लिखा, “सनी राखी सावंत जैसी क्यों दिख रही है???”, वहीं एक ने लिखा, “नारुतो फैन“, आखिर में एक ने लिखा, “हे भगवान, आपकी हॉटनेस ने तो सब लड़कों का तापमान बढ़ा दिया है, कोई तो एसी लगाओ यार“
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरी शिल्पा शिंदे, कहीं ये बात
- Tariq Jamil Son Death: फेमस मौलाना तारिक जमील के बेटे की हत्या,कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक
- Rajasthan Election 2023: मतदाताओं के लिए कहीं बने सेल्फी पॉइंट, कहीं…