इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Hansika Wedding Show): साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड और बिजनेस मैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बध गई है।और अब हंसिका ने खुलासा किया है कि उनकी शादी डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक शो होगा जिसमे हंसिका मोटवानी के शादी के सभी छोटी से छोटी रस्मों को दिखाया जाएगा। बता दें हंसिका ने मशहूर बिजनेस मैन सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में सात फेरे लिए हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा शो
दरअसल हंसिका ने हाल ही मे अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर शो का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में हंसिका कह रही है – “हाय, मैं हंसिका मोटवानी। इस साल मेरी लाइफ में बहुत कुछ खास हुआ है। मैंने इस साल शादी कर ली। आप मेरे चेहरे पर शादी का ग्लो देख सकते हैं और आप मेरी शादी के खास पल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस शो का नाम है- लव, शादी और। हंसिका ये बोल ही रही होती है कि कैमरे के पीछे से आवाज आती है- ड्रामा। हंसिका को टाइटल समझ नहीं आता, हंसिका फिर कहती हैं- ड्रामा कैसे? क्या हम सब कुछ बताने वाले हैं? इसके बाद वो कट-कट करती हैं। ऐसा नहीं होगा। मुझे शो के मेकर्स ने बात करने की जरूरत है।” टीजर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- बिना ड्रामे के भला शादी कैसी? लव शादी और ड्रामा जल्द ही। हंसिका के इस अनाउंसमेंट के बाद से हंसिका के फैंस बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे है।
हंसिका इंस्टाग्राम शो टीजर यहां देखें
Also Read: बेटे का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचा सिराज का परिवार,तस्वीर हुई वायरल