इंडिया न्यूज़: (Hansika Motwani) बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) फिल्मों में आने से पहले से ही एक सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसे सीरियल से टीवी पर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद हंसिका फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आईं और फिर गायब हो गई। इसके कुछ सालों बाद हंसिका को फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हुए देखा गया। उनका अचानक से बड़ा हो जाना, लोगों को हैरान कर गया और हंसिका से तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। उन पर कईं आरोप भी लगे कि हार्मोनल इंजेक्शन के ज़रिए उन्होने ऐसा किया है। अब इन आरोपो के बाद हंसिका ने सालों बाद अपनी सफाई दी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आखिरी बार 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में देखा गया था। इसके 3 साल बाद, 15 साल की उम्र में, उन्होंने देसमुदुरु में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल प्ले किया। उसके बदले हुए रूप को देखकर कईं लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि हंसिका को जरूर जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन दिए गए हैं। बता दें कि अपनी वेब सीरीज हंसिका का लव शादी ड्रामा के हालिया एपिसोड पर एक्ट्रेस ने कहा, “यह सेलिब्रिटी होने का खामियाजा है। लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे एक औरत बनाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।”
अब करीब डेढ़ दशक पहले ही एक्ट्रेस हंसिका की मां मोना मोटवानी ने भी इन आरोपों पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा, “अगर यह सच है, तो मुझे टाटा, बिड़ला, किसी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए। अगर यह सच है, तो मैंने कहा होता कि मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आ कर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मैं इस बात से हैरान हूं कि जो लोग यह लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र तक बड़ी हो जाती हैं।”
हंसिका मोटवानी के रियलिटी शो हंसिका की लव शादी ड्रामा का प्रीमियर पिछले शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया है। यह शो पिछले साल हुआ एक्ट्रेस की शादी पर बना है। इसमें उनके और पति सोहेल खतुरिया के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू भी शामिल हैं।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…