India News (इंडिया न्यूज़), Arjun- Gabriella Baby Boy, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने गुरुवार 20 जुलाई को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है। बता दें की कपल का बेबी बॉय हुआ है। ऐसे में अर्जुन रामपाल और उनका पूरा परिवार घर में बच्चे के आने की खुशी मना रहा है। इसके साथ ही बता दें की एेक्टर ने खुद ट्वीटर पर पोस्ट कर फैंस को यह खुशखबरी दी है।
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर पापा बनने की खुशखबरी की शेयर
एक्टिंग और फिल्मों में अलग किरदार को चुनने के लिए मशहूर अर्जुन रामपाल ने अपने ट्वीटर अकांउट पर पिता बनने की खुशी को शेयर किया उन्होंने लिखा, “मै और मेरा परिवार आज एक खूबसूरत बेबी बॉय से ब्लेस हुआ है. मां और बेटा दोनों ठीक हैं. लव और ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ हूं. आप सभी के प्यार के लिए थैंक्यू, 20.07.2023 हैलो वर्ल्ड” इस गुड न्यूज के सोशल मीडिया पर आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहा है।
पहले से है एक बेटे के पति
वहीं बता दें की अर्जुन रामपाल और उनकी गर्ल्रफ्रेंड गैब्रिएला काफी लबें समय से एक रिलेशनशिप में है। कपल के मुताबिक साल 2018 में दोनो की मुलाकात एक दोस्त के जारिए हुई थी और उस मुलाकात के कुछ महीनों बाद ही दोनो ने डेट करना शुरु कर दिया था। फिर साल 2019 में दोनो ने अपने पहले बेटे का दुनिया में स्वागत किया था।
एक्स वाइफ से है दो बेटियां
इसके साथ ही बता दें की अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ से उनकी दो बेटियां भी है। जिनका नाम माहिका रामपाल और मायरा रामपाल है। बते दें कि अर्जुन रामपाल और उनकी एक्स वाइफ मेहर का साल 2019 में ऑफिशियली तौर पर तलाक हो गया था।
किस फिल्म में आने वाले है नजर
एक्टर के काम की बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक्शन फिल्म धाकड़ में देखा गया था। लेकिन यह फिल्म हॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं वह जल्द ही अब्बास मस्तान की एअफकमिंग फिल्म ‘पेंटहाउस’ में बॉबी देओल के साथ नजर आने वाले है। इसके साथ ही अर्जुन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक में नजर आएंगे। इस फिल्म के अदंर एक्टरल के साथ विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज को भी देखा जाएगा।
ये भी पढ़े: फिल्म वेलकम 3 की कास्ट लिस्ट आई सामने, यह सितारें फिल्म में आएंगे नजर