India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy B’day Celina Jaitley : बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) आज अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक वक्त था जब फिल्म अदाकार सेलिना जेटली की खूबसूरती के लोग कायल थे। उनकी कंजी आंखें लोगों का ध्यान खींच ले जाती थी। मगर अब अदाकारा काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपने हुस्न का जादू दिखाया लेकिन उन्हें फिल्म इंडसट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसका उन्हें इंतजार था। आज सेलिना जेटली के 42वें बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि फिल्मों से दूर होने के बाद वो किस काम में बिजी हो गई हैं।

मिस इंडिया के खिताब जीत चुकी है एक्ट्रेस

सेलिन जेटली ने फिल्मों में आने से पहले मार्केटिंग की जॉब से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कंप्टीशन में भाग लिया और किस्मत ने उनका कुछ ऐसा साथ दिया कि उन्होंने मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद सेलिना मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भी भाग लेने के लिए गई लेकिन वहां वो चौथे नंबर पर ही रह पाई।

बेटे की मौत के बाद टूट गयी थी सेलिना

एक्ट्रेस ने 2011 में पीटर हॉग से शादी की। उसी साल सेलिना जुड़वा बेटे विंस्टन और विराज हॉग को जन्म दिया था। 6 साल बाद सेलिना ने 2017 में फिर से जुड़वा बेटे आर्थर और शमशेर हॉग को जन्म दिया। लेकिन इस बार सेलिना की किस्मत अच्छी नहीं थी। लेकिन हार्ट की समस्या के कारण उनके एक बेटा शमशेर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने नवजात बेटे की मौत ने सेलिना को बिल्कुल तोड़ दिया था। सेलिना को सहारा देने के लिए पति पीटर हॉग ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें

Jamie Foxx: ऑस्कर विजेता जेमी फॉक्स पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दायर