India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Amruta Khanvilkar : फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे पर छाने वाली एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ( Amruta Khanvilkar ) आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस को आज भी देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। अमृता खानविलकर फिल्मों के साथ टीवी पर अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं और जिस तरह से वो अपने अभिनय में आगे हैं ठीक उसी तरह अमृता पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में।
एजुकेशन
अमृता खानविलकर की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए पुणे के कर्नाटका हाईस्कूल में शुरुआती एजुकेशन के लिए भेजा। इसी स्कूल से अमृता ने अपनी पढ़ाई पूरी की। अपने स्कूल के दिनों से ही वह पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट हुआ करती थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन को पूरा करने के लिए पुणे के मराठवाड़ा मित्रा मंडल कॉलेज ऑफ कामर्स से ही कामर्स में अपने ग्रेजुएश को पूरा किया। अपनी हायर एजुकेशन को पूरा करने के बाद अमृता अपनी मंजिल की तलाश में निकल पड़ी।
ऐसा रहा फिल्मी करियर
अमृता खानविलकर ने अपने शानदार करियर में फूंक, गोलमाल, शला कांट्रैक्ट और राजी समेत एक से बढ़कर एक हिंदी और मराठी फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। फिल्मों के साथ अमृता ने ‘झलक दिखला जा’ 8 समेत कई और बेहतरीन शोज में अपना कमाल दिखा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें