India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Kareena Kapoorदिल्लीहर बार अपनी एक्टिंग से फैंस को दिवाना बनाने वाली करीना आज 43 साल की हो गई है। ऐसे में करीना ने अपना स्पेशल डेट अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है। बता दें कि करीना ने अफना जन्मिन सैफ अली खान के घर पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया। जिसमें उनकी बहन करिश्मा भी शामिल हुई थी। इसके साथ ही बता दें कि करिश्मा ने करीना के जन्मदिन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कि है। वहीं अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद से ही फैंस करीना को बधाई दे रहें है।

करिश्मा ने शेयर कि जन्मदिन की तस्वीरें

बता दें कि करीना के खास दिन पर करिश्मा ने कई तस्वीरें शेयर कि, जिसमें करीना को केक काटते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने करीना के केक की तस्वीर भी शेयर कि जिसपर लिखा गया, ‘हमारी जाने जान हैप्पी बर्थडे’ इसके साथ ही एक तस्वीर में करिश्मा ने लिखा कि मेरी लाइफलाइन को हैप्पी बर्थडे।

करीना को करिश्मा की तस्वीरें वायरल

जन्मदिन के मौके पर करिश्मा ने करीना के साथ तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें दोनों बहनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है। लुक के बारें में बताए तो करीना ने मसटर्ड येलो कलर का काफ्तान पहना हुआ था। इशके साथ ही बालों में सिंपल सी पोनीटेल बनाई हुई थी। वहीं उन्होंने अपने लुक को ईयरिंग से पूरा किया। इसके साथ ही बड़ी बहन करिश्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था।

करीना करने जा रही है ओटीटी डेब्यू

इसके साथ ही बता दें कि करीना कपूर जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। उनकी फिल्म जाने जान आज यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत अहम भूमिका में नजर आ रहें है।

 

ये भी पढ़े: