India News (इंडिया न्यूज), Happy Birthday Kiran Rao: किरण राव बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है। आज किरण अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। किरण का जन्म 7 नवंबर 1973 को तेलंगाना में हुआ था। वहीं किरण राव एक शाही परिवार से हैं। किरण बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान की पत्नी हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट से शुरु हुई थी। दोनों की लव स्टोरी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। तो चलिए आज जानते हैं आमिर खान और किरण लव स्टोरी के बारे में

जामिया मिलिया इस्लामिया से किया मास्टर्स

बता दें कि, 1992 में किरण के माता-पिता मुंबई आ गए थे और वो भी उनके साथ शहर में आईं। उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वुमन से ग्रेजुएशन करके जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से अपने मास्टर्स की डिग्री पूरी की। फिल्मों में रुचि होने की वजह से किरण ने इसी दुनिया में बेहतर करके आगे बढ़ने का फैसला किया।

इस फिल्म के बाद बनी अमीर की फैन

वहीं, किरण राव बचपन से ही आमिर खान की फैन रही हैं। हालांकि, उन दिनों शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि, वह कभी आमिर खान की पत्नी भी बन सकती हैं। किरण ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वे जब 14 साल की थीं, तभी से अभिनेता की फैन रही थी। आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ देखने के बाद उनकी फैन बन गई थीं।

लगान की फिल्म से शुरू हुआ था फिल्मी करियर

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी लगान फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक किरण राव ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इसी दौरान आमिर खान से भी उनकी मुलाकात हुई थी। इसी बीच अभिनेता का बचपन की दोस्त रीना से शादी के 16 साल बाद तलाक हो चुका था और जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रही थी। आमिर इस दौरान मानसिक तौर पर बहुत परेशान भी थे और इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

यह भी पढ़ें-