India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Payal Rohatgi : बॉलीवुड के बेबाक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) आज 9 नवंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पायल रोहतगी का जन्म बंजारा हिल्स, हैदराबाद में हुआ था। पायल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी। वहीं पायल ने प्रियंका चोपड़ा के साथ मिस इंडिया में भी भाग लिया था। हालांकि, वह जीत नहीं पाई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
पायल रोहतगी का सफर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा के साथ शुरू हुआ था। उसके बाद पायल रोहतगी ने टूरिज्म वर्ल्ड में हिस्सा लिया था वह उन्हें सुपर मॉडल के खिताब से नवाजा गया था।
उसके बाद पायल लगातार कई विज्ञापनों में नजर आईं थी। फिर एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। सान 2006 से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। फिर पायल ने साल 2008 में बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आई। जब पायल बिग बॉस के घर में थी तभी उनकी बहुत अच्छी दोस्ती राहुल महाजन से हो गई थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। बता दें, साल 2010 में पायल ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था।
पायल रोहातगी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो रेसलर संग्राम सिंह को डेट कर रही हैं। वहीं संग्राम सिंह बिग बॉस सीजन 7 के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं। दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी।
ये भी पढ़ें –
Ajay Bahl-The Ladykiller: अजय बहल ने ‘द लेडीकिलर’ से जुड़ी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच
Janhvi Kapoor और Shikhar Pahariya ने रिलेशनशिप किया कंफर्म, सोशल मीडिया पर लिख दिए ये तीन शब्द