India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Prem Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्र प्रेम चोपड़ा बड़ी से बड़ी फिल्मों में अदाकारी कर चुके हैं। प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड में बताओ विलन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते है। उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है। यहां तक की खलनायक की भूमिका निभाते हुए उन्हें अपनी असल जिंदगी में भी लोगों की नेगेटिविटी को झलना पड़ा आज उनके 88वें जन्मदिन पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में आपको बताएंगे।
बता दे कि अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें खलनायक और विलेन के किरदार निभाने के लिए काफी ज्यादा मोटिवेट किया है। लेकिन एक दिन प्रेम चोपड़ा के पिता काफी हैरान हो गए थे। जब वह कुछ ऐसे लोगों से मिले जो उन्हें देखते ही वहां से चले गए।
पूरी बात पर रोशनी डालते हुए प्रेम चोपड़ा ने बताया कि एक बार वह चंडीगढ़ अपने पिता से मिलने के लिए पहुंचे थे। चंडीगढ़ के अंदर एक पंचकूला गार्डन है और वह अपने पिता के साथ घूम रहे थे। उसे दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देखा और वहां से उनकी और बढ़ने लगे जैसे ही उन लोगों ने प्रेम चोपड़ा को पहचान वह कहने लगे ‘औरतों को छुपाओ, औरतों को छुपाओ’ प्रेम चोपड़ा आ रहे हैं। उनके निभाए गए किरदारों कि जिस तरह की इमेज है उसे असल जिंदगी में भी देखकर प्रेम चोपड़ा के पिता हैरान हो गए थे।
इस घटना के बाद प्रेम चोपड़ा ने उन लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की। जिस तरह का किरदार वह पर्दे पर निभाते हैं। वैसे वह असल जिंदगी में ऐसे बिल्कुल भी नहीं है। एक्टर ने बताया कि वह बलात्कार वाली सीन कई फिल्मों में कर चुके हैं। लाट साहब और झील के उसे पार जैसी फिल्मों में उन्होंने इस तरह के सीन निभाई हैं लेकिन यह कहानी की जरूरत थी। वही बता दे की प्रेम चोपड़ा अपने करियर में 20 से ज्यादा बार फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं।
ये भी पढ़े:
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…