India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, दिल्ली: ओम राउत द्वारा बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ जिसे रामायण के अनुसार बनाया गया था, वह रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। दर्शकों को फिल्म के अदंर के खराब डायलॉग और किरदारों के खराब चित्रण को लेकर काफी ट्रोल किया गया है। यहां तक की फिल्म को बैन करने की मांग को भी उठाया जा रहा है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किया है, मेकर्स द्वारा फिल्म में विवादित डायलॉग को बदल दिया गया है लेकिन इन सब के बावजूद भी फिल्म का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली हैं।
विवादों से घिरी हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कि गई थी। जिसपर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है। ऐसे में फिल्म के फैसले पर दर्शकों की निगाह लगातार बनी हुई है।
बता दें की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले ही इसपर विवाद होना शुरु हो गया था। इसलिए पिछले साल दिसंबर में फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। वहीं इस याचिका को सोशल एक्टिविस्ट कुलदीप तिवारी और बंदना कुमार द्वारा दायर किया गया था।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में प्रभास ने राघव का किरदार निभाया था। वहीं कृति सेनन ने माता जानकी तो सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इसके अलावा देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने फिल्म में लंकेश का किरदार निभाया था। वहीं इस फिल्म को टीसीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया और इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया था। वहीं विवादित डायलॉग को संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखे था।
ये भी पढ़े: कपिल हनीमून पर ले गए थे 37 लोगों को साथ, शो में बताया मजेदार किस्सा
Former PM Manmohan Singh Demise: मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार) नहीं किया जाएगा।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके रेल भवन के सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान के लालसोट शहर के खारला की ढाणी में…
Manmohan Singh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने…
India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: भोपाल जिला न्यायालय ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के…