India News ( इंडिया न्यूज़ ), Helen Birthday: गुजरे हुए जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस हेलन आज भले ही सिनेमा से दूर हैं, लेकिन फैंस आज भी उनके गानों को बड़े ही चाव से सुनते हैं। हेलन ने 50 से 70 के दशक में अपने बेहतरीन डांस के जरिए बॉलीवुड में बवाल मचा दिया था। देश के करोड़ो लोग हेलन की खूबसूरती और उनके डांस के दीवाने बन चुके थे। यही वजह थी कि, उन्हें इंडस्ट्री की पहली ‘आइटम गर्ल’ कहा जाता है।
इंडिया आकर हेलन ने अपना परिवार का गुजारा चलाने के लिए बॉलीवुड का रुख किया था। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें साल 1951 में आई फिल्म ‘शाबिस्तान’ में ग्रुप डांसर का रोल मिल गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस की किस्मत बदली और उनको फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में काम करने का मौका मिला।
इस फिल्म में उन्होंने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर इतना जबरदस्त डांस किया कि, वह रातोंरात स्टार बन गई। जिसके बाद एक्ट्रेस के पास फिल्मों के ढेर लग गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने करियर में हेलन ने कश्मीर की कली, एन इवनिंग इन पेरिस, अराधना, अमर प्रेम जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है।
हालांकि, सलीम खान ने हेलन के लिए कभी भी अपनी पत्नी सलमा को अकेला नहीं छोड़ा था। शुरुआत में तो सलमा और उनके बच्चों सलमान और अरबाज खान ने हेलन को नहीं अपनाया। लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता सुधरने लगा था। आज ये फैमिली मुंबई में एकसाथ ही रहती है।
वहीं अब सलमान, अरबाज और सोहेल भी हेलन को अपनी मां सलमा की तरह ही प्यार देते हैं। अक्सर सलमान उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते हैं।
ये भी पढ़े-
- Rajasthan Election 2023: अनूपगढ़ दौरे पर खड़गे, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
- World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग पर R Madhavan ने किया ट्वीट, लोगों ने कही ये बात