India News (इंडिया न्यूज़), Hema Malini Not Attend Karan Deol Wedding, मुंबई: धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य (Drisha Acharya) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। मेहंदी से लेकर बारात तक, देओल फैमिली के एंजॉयमेंट की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। परिवार के इस खास प्रोग्राम में पूरी फैमिली ने खूब मस्ती की, लेकिन इस दौरान परिवार की एक खास सदस्य इस कार्यक्रम से दूर रहीं।
हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटियां भी शादी से रहीं दूर
हम बात कर रहें हैं हेमा मालिनी की। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी की है। ऐसे में शादी के बाद से ही हेमा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर एक-दूसरे से दूर रहती हैं। हालांकि, ये किसी ने नहीं सोचा था कि ये दूरी 42 सालों बाद भी खत्म नहीं हो पाएंगी।
आपको बता दें कि करण के प्री वेडिंग फंक्शन 12 जून से शुरू हुए और 18 जून को इनके रिसेप्शन तक ये सिलसिला जारी रहा। ऐसे में इन सभी फंक्शन में पूरी फैमिली मौजूद रही लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना इन सभी फंक्शन्स से दूर रहीं। तीनों को शादी के किसी फंक्शन में नहीं देखा गया।
शादी का न्योता देने के बाद भी नहीं पहुंची ईशा और अहाना
सनी देओल ने बड़ा भाई होने के नाते ईशा और अहाना को शादी का न्योता दिया था। ऐसे में खबरें थीं कि इस शादी में ईशा और अहाना अपने पतियों के साथ शामिल होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईशा-अहाना सनी और बॉबी देओल के साथ कैजुअल मुलाकात कर लिया करती हैं।
42 सालों से एक-दूसरे से दूर हैं प्रकाश और हेमा
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बारे में बात करें तो इन दोनों ने 1980 में दूसरी शादी की थी। ऐसे में शादी के बाद से ही उन्होंने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखी। प्रकाश कौर ने भी इस दूरी को मेंटेन किया। दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिलीं साथ ही प्रकाश कौर ने ईशा और अहाना की शादी से भी दूरी बनाए रखी। दोनों ने पिछले 42 सालों में इसी तरह का रिश्ता मेंटेन किया हुआ है।