India News (इंडिया न्यूज़),Hema Malini, दिल्ली: हाल ही में एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी अपनी सादगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें हाल ही में मथुरा की एमपी हेमा मालिनी का अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ फोटोज ट्वीट कर इस समय सुर्खियों में छाई हुई है।

बता दें, हेमा मालिनी द्वारा किए गए ट्वीट को इस समय ट्विटर यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। साथ ही तरह-तरह ट्वीट को रीट्वीट कर कमेंट भी कर रहे है।

ड्रीम गर्ल ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तस्वीरें शेयर

दरअसल बता दें, बीते 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। इस मौके पर नेता से लेकर अभिनेताओं ने ट्वीट कर ट्विटर पर नए संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस और राजनेत्री हेमी मालिनी फ्लोरल पिंक साड़ी पहने मिनिमम मेकअप में संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान की कुछ फोटो संसद भवन की खूबसूरत दीवारों के सामने पोज देते हुए कुछ अपने ट्विटर हैंडल पर कैप्शन में लिख,-‘सुंदर नए संसद भवन के उद्घाटन पर, जो एक बहादुर नई दुनिया में भारत के कदमों को प्रदर्शित करेगा और हमें सभी उन्नत राष्ट्रों के बीच जगह का गौरव प्रदान करेगा। जय हिंद। #MyParliamentMyPride।’ शेयर किया है।

हेमा ने भवन के अंदर की पेंटिंग्स और डिजाइन्स की शेयर

वही दूसरे द्वीट में अभिनेत्री ने संसद भवन के अंदर दीवारों पर बनी खूबसूरत पेंटिंग्स और डिजाइन्स के साथ पोज देते फोटो शेयर करते हुए  कैप्शन में लिखा- ‘खूबसूरती से तैयार की गई इमारत की और तस्वीरे। दीवारों पर पैनलों और भित्ति चित्रों (ग्रैफिटो) में हमारी सभी ऐतिहासिक महिमा दिखाई देती है। उन सभी कलाकारों को बधाई जिन्होंने इस दृष्टि को वास्तविकता बनाने के लिए इतनी मेहनत की है। देखने लायक और निश्चित रूप से एक दृश्य इंतज़ार के काबिल!’

वही अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में फोटोज पोस्ट करते लिखती है की, ‘कांस्य का लंबा नक्काशीदार पैनल सागर मंथन को दर्शाता है।

 

यह भी पढ़ें: IIFA में दुबली पतली राधिका मदान को देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- हैंगर में कपड़े लटका दिए…