India News ( इंडिया न्यूज़ ) Himanshi Khurana Birthday : पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। हिमांशी खुराना को पंजाब की ऐश्वर्या राय भी कहते हैं। वहीं हिमांशी खुराना को बिग बॉस के घर से भी काफी पहचान हासिल हुई थी। हिमांशी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी।हिमांशी खुराना मूल रूप से पंजाब के कीरतपुर साहिब की रहने वाली हैं। वह कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक ऐल्बम में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में लेदर लाइफ, 2 बोल, और अफसर जैसी फिल्मों में काम किया है। हिमांशी खुराना के बर्थडे के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
2009 में हिमांशी ने मिस लुधियाना का खिताब जीता
हिमांशी एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है। हिमांशी साल 2009 में हिमांशी ने मिस लुधियाना का खिताब जीता था और हाई स्टेंडर्ड , बाजार, डिस्टेन्स जैसे कई गाने गा चुकी हैं।
कभी नहीं सोचा था एक्ट्रेस बनेगी
हिमांशी ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी, उनके पापा उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन एक रिश्तेदार ने उन्हें मॉडलिंग करने के लिए कहा उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। वहीं हिमांशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस उनके म्यूजिक वीडियो और फोटोज का इंतजार करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
Filmfare OTT Awards 2023: स्कुप से लेकर असुर 2 तक इन सीरिज ने नॉमिनेशन में मारी बाजी