India News (इंडिया न्यूज़), Hina Khan Hospitalized: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं। अब इसी बीच हिना खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस हिना खान की तबीयत खराब हो गई है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने सोशल मीडिया पर दी है।

हिना खान ने हॉस्पिटल के बेड से किया ये पोस्ट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं। इस पोस्ट उन्होंने बताया कि उन्हें तेज बुखार है, जिसकी वजह से उन्हें एडमिट होना पड़ा। इसी के साथ हिना ने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी। एक फोटो में हिना हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लाइफ अपडेट, चौथा दिन।”

वहीं दूसरी फोटो में हिना ने थर्मामीटर की फोटो शेयर की, जिसमें उनका बॉडी टेंपरेचर 102 दिखा रहा है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे तेज बुखार है और पिछली चार रातें मेरी बहुत खराब निकलीं। ये टेंपरेचर नीचे ही नहीं जा रहा है। लगातार 102-103 पर बना है। अब एनर्जी नहीं बची है। जो लोग मेरे लिए चिंतित हैं, उन्हें बता दूं कि मैं जल्द ही बाउंस बैक करूंगी।”

इस शो से मिला हिना खान को नेम-फेम

बता दें कि हिना खान को शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि वजह से नेम-फेम मिला था। इस शो ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था। हिना लंबे समय तक शो का हिस्सा रही थीं। इस शो के बाद हिना को बिग बॉस में देखा गया था। बिग बॉस से भी हिना ने खूब नाम कमाया। हिना का फैशन सेंस भी चर्चा में रहा था। बिग बॉस के बाद हिना को ‘नागिन’ सीरीज में भी देखा गया। हिना की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। हिना ने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है। वो विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ में नजर आई थी।

 

Read Also: